Table of Contents
Arab Invasion of SINDH / INDIA in Hindi UPSC Notes- भारत में अरबों के आक्रमण
भारत पर सफल आक्रमण करने वाला मुस्लिम कौन था ?
712 में मोहम्मद बिन कासिम
भारत पर सर्वप्रथम किस मुस्लिम ने आक्रमण किया ?
711 में उबेदुल्लाह द्वारा
मोहम्मद बिन कासिम
शुरुआत में मुहम्मद बिन कासिम खिलाफत उमय्यद का सेनापति था यह सऊदी अरब से था इसे छोटी उम्र में ही भारतीय उपमहाद्वीप में हमला करने को भेज दिया गया था।भारत में कासिम ने जब आक्रमण किया तो सिंध का राजा दाहिर था दाहिर ने सर्वप्रथम अरबों का स्वागत किया था पर कासिम के इरादे जान ने के बाद राजा दाहिर और मुहम्मद बिन कासिम के बीच युद्ध हुआ जिसे रावड़ का युद्ध (20 जून 712 ) कहा जाता है|
इस युद्ध में राजा दाहिर की पराजय हुई। कासिम ने नगर को तबाह कर दिया और सोना चाँदी लूट लिया , चचनामा के अनुसार दाहिर की बेटियों को बंदी बनाकर खलीफा को तोहफे के तौर पर भेजा गया पर खलीफा को यह पता लगा कि कासिम ने उनकी इज्जत पहले ही लूट चूका है , तो खलीफा ने कासिम को बंदी बनाने का आदेश दिया , बंदी बनाकर ले जाते समय रास्ते में ही कासिम की मृत्यु हो गयी।
भारत में अरबों के आक्रमण की जानकारी किस पुस्तक से मिलती है ?
चचनामा (भाषा अरबी )
713 में कासिम ने मुल्तान को जीता तथा इसका नाम स्वर्ण नगर कर दिया
मुहम्मद बिन कासिम ने पंचतंत्र का अरबी में अनुवाद कराया (पंचतंत्र – विष्णु शर्मा )
भारत में सर्वप्रथम जजिया कर किसने लगाया ?
मुहम्मद बिन कासिम ने तथा सर्वप्रथम इसे सिंध में वसूला गया।
भारत में अरबों द्वारा शुरू किया गया कार्य तुर्कों ने पूरा किया।
भारत में अरबों के आक्रमण के प्रभाव
भारत में अरब आक्रमण का प्रभाव यह हुआ की उनका विरोध करने के लिए भारत में अनेक शक्तियों का उदय हुआ जिस से अरब कोई साम्राज्य नहीं बना सके।
Arab Invasion of SINDH / INDIA in Hindi UPSC PDF NOTES Download
Turkish Invasion of india in hindi UPSC ias Pdf Notes – महमूद ग़ज़नवी – मोहम्मद गोरी
[…] अरबों के आक्रमण के प्रतिक्रिया में भारत में अनेक शक्तियों का उदय हुआ केंद्रीकृत शासन के अभाव एवं आपसी संघर्ष के कारण ये तुर्क मुस्लमान का विरोध करने में विफल रहे। तुर्क , चीन के उत्तरी पश्चिमी सीमा पर निवास करने वाली बर्बर जाति थी उमैय्या वादी मुसलमानों के संपर्क में आने के बाद इन्होने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया। […]
Mohammas kasim Arab tha ya turk?
Arab