Welcome to Examsias - Prepare for competitive Exams
मुस्लिम लीग (30 दिसंबर 1906) Muslim League UPSC
Muslim League UPSC Notes in Hindi
Muslim league founded in 30 December 1906, Dhaka , Bangladesh
Muslim league was Formed/established by Whom? Nawab Khwaja Salimullah
- सरकार के सहयोग से ढाका के नवाब सलीमुल्लाह और आगा खान ने लीग का गठन किया।
- आग खां – प्रथम अध्यक्ष*
- संस्थापक -नवाब सलीमुल्लाह खां***
- 1906 अक्टूबर में शिमला में तत्कालीन वायसराय लॉर्ड मिंटो से मुसलमानों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला और इसने सरकार के प्रति वफादारी प्रस्तुत करते हुए मुसलमानों को विशिष्ट स्थिति दिलाने का आग्रह किया। मिनटों से आश्वासन मिलने पर पूर्वी बंगाल में मुसलमानों द्वारा बंगाल विभाजन समर्थन में सभाएं की गई ।
- 1958 अमृतसर अधिवेशन में मुस्लिम लीग ने पृथक निर्वाचन मंडल की मांग की जिसे 1909 में मार्ले मिंटो सुधार में मान लिया गया।
कांग्रेस का कोलकाता अधिवेशन 1906
- अध्यक्षता दादाभाई नरोजी ने की।
- Grand old man of India*
- British parliament मैं चुना जाने वाला प्रथम भारतीय**
- दादा भाई नौरोजी ने इसी अधिवेशन में स्वराज की मांग प्रस्तुत की***
- इसी में उदारवादी और उग्रवादियों में विवाद बढ़ा।
- क्रांतिकारी आतंकवाद उभरने के भय से 1911 में बंगाल विभाजन रद्द कर दिया गया इससे मुसलमानों को काफी आघात लगा विभाजन रद्द किए जाने के साथ ही सरकार ने भारत की राजधानी कोलकाता से बदलकर दिल्ली कर दी। बिहार और उड़ीसा को बंगाल से पृथक कर दिया गया और असम को पृथक प्रांत बना दिया गया।