Welcome to Examsias - Prepare for competitive Exams
NASA Mission Lucy in Hindi (UPSC)
मिशन लूसी का उद्द्येश्य – Jupitor गुरु ग्रह के पास मौजूद ट्रोजन क्षुद्रग्रहों (Trojan Asteroids) का अध्ययन |
नासा (NASA)ने एक और Milestone स्थापित करते हुए मिशन लूसी शुरू कर घोषणा कर दी है । यह मिशन सौर मंडल के ग्रहों के लिए नहीं होकर JUPITER के क्षुद्रग्रहों लिए है, यह नासा का पहला अंतरिक्ष यान होगा जो ट्रोजन स्ट्राइड्स का अध्ययन करेगा।

ट्रोजन क्षुद्रग्रहों (Trojen Asteroids) क्या होते हैं?
छोटे-छोटे पिण्डो का समूह जो एक साथ सूर्य का चक्कर लगाते है वो हमारे ग्रह के क्षुद्रग्रहों होते है । यह प्रारंभिक सौर मंडल के अवशेष माने जाते है ।
मिशन लूसी के बारे में
- यह मिशन सूर्य ऊर्जा से संचालित होगा ।
- यह 8 क्षुद्रग्रहों का अध्ययन करेगा और सौरमंडल की उत्प्तति पर प्रकाश डालेगा ।
- यह मिशन क्षुद्रग्रहों की संरचना और उनके व्यवहार को पता लगाएगा ।
इस मिशन का नाम लूसी नाम क्यों रखा गया?
पृथ्वी पर मानव के पुरातन जीवाश्मों को लूसी नाम दिया गया था जिसकी तर्ज पर यह नाम रखा गया है ।