Welcome to Exams ias
NASA SPACEX CREW-1 MISSION in Hindi UPSC Notes
NASA SPACEX CREW-1 MISSION in Hindi UPSC Notes
NASA SPACEX CREW-1 MISSION in Hindi – NASA SPACEX CREW-1 MISSION उन 6 मिशन में से पहला है जो Commercial crew programme का हिस्सा है तथा यह space में पहुंच को सरल और सहज बनाने के लिए है । (खासकर खर्चे को देखते हुए)
- यह नासा का पहला पूरा ऐसा मिशन होगा जो किसी कमर्शियल कंपनी से कराया जाएगा।
- यह Kennedy space centre से लॉन्च किया जाएगा।
- क्रू -1 अमेरिका से अब तक का सबसे लंबा अवधि का मानव स्पेसफ्लाइट मिशन होगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह मिशन लगभग आधा साल चलेगा।
- Elon Musk की कंपनी चार एस्ट्रोनॉट्स को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर अपने crew Dragon Spaceship से भेजेगी।
- इससे पहले Falcon 9 रॉकेट से Space X Demo-2 Mission भेजा गया था।