Welcome to Examsias - Prepare for competitive Exams
NISAR: NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar satellite
NISAR Upsc Notes in Hindi
- नासा और इसरो का जॉइंट मिशन है। जो दोनों के द्वारा विकसित किया जा रहा है।
- यह एक उपग्रह होगा जो की २०२२ में लॉंन्च किया जायेगा।
- यह उपग्रह भारत के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लांच होगा ।
- अपने तीन वर्ष के मिशन के दौरान प्रत्येक १२ दिन में पूरे ग्लोब को स्कैन करेगा और पृथ्वी पर भूमि, बर्फ की चादर और समुद्री बर्फ के चित्रों को वापस भेजेगा।
- NASA ,इस उपग्रह को रडार, science Data के लिए High Rate communication sub system , GPS receiver और एक पेलोड डेटा सबसिस्टम प्रदान करेगा।
- ISRO द्वारा स्पेसक्राफ्ट बस, S- Band RADAR, प्रक्षेपण यान और प्रक्षेपण संबंधी सेवाएं दी जाएंगी।
NASA ISRO SAR (Synthetic Aperture Radar)
नासा द्वारा ‘Synthetic Aperture Radar’ का उपयोग पृथ्वी की सतह में होने वाले परिवर्तन को मापने हेतु किया जाएगा।