Reserve Bank of India – Retail Direct Scheme in Hindi

हाल ही में प्रधानमंत्री ने रिटेल निवेशकों के लिए सरकारी बॉन्ड मार्केट खोलने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया रिटेल डायरेक्ट स्कीम लॉन्च (Reserve Bank of India – Retail Direct Scheme) की है ।

यह पहल भारत को उन चुनिंदा देशों में ला देती है जो इस तरह की सुविधा देते है |

Retail Direct Scheme kya hai ?

  1. आरबीआई ने फरवरी 2021 में सुझाव दिया था कि खुदरा निवेशकों को केंद्रीय बैंक में गिल्ट खाते (gilt accounts) पंजीकृत करने और सीधे सरकारी प्रतिभूतियों (G-Securities) में निवेश करने की अनुमति दी जाए।
  2. खुदरा निवेशक (व्यक्ति) योजना के तहत आरबीआई के साथ Retail Direct Gilt Account’ (RDG Account) खोलने और बनाए रखने में सक्षम होंगे।
  3. एक गैर-पेशेवर निवेशक जो प्रतिभूतियों (Securities) या Funds को खरीदता और बेचता है, जिसमें म्यूचुअल फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड जैसी प्रतिभूतियों की एक टोकरी होती है, को खुदरा निवेशक (ETF) के रूप में जाना जाता है।
  4. गिल्ट खाता ( Gilt accounts ) बैंक खाते के समान होता है, सिवाय इसके कि पैसे के बजाय, ट्रेजरी बिल या सरकारी प्रतिभूतियों को Debit या Credit किया जाता है।

Retail Direct Scheme ke उद्देश्य

  • इस प्रयास का उद्देश्य सरकारी प्रतिभूति बाजार में विविधता लाना है, जिसका वर्तमान में संस्थागत निवेशकों जैसे बैंकों, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय संस्थानों का प्रभुत्व है ।जबकि अंतरराष्ट्रीय पोर्टफोलियो निवेशकों को जी-सेकेंड में निवेश करने की अनुमति है, उनकी कुल होल्डिंग्स बाजार का केवल 2-3 प्रतिशत है।
  • यह केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों, ट्रेजरी बिल, राज्य विकास ऋण और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के लिए एक पोर्टल प्रदान करता है।

Goverment Securities (G- sec ) kya hai ?

सरकारी प्रतिभूतियां , भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारत सरकार या राज्य सरकारों की ओर से जारी किए गए ऋण पत्र हैं।

Tresury Bills ट्रेजरी बिल

अल्पकालिक उपकरण जो 91 दिनों, 182 दिनों, या 364 दिनों में परिपक्व होते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *