Welcome to Examsias - Prepare for competitive Exams
RUDRAM MISSILE \ रुद्रम मिसाइल 1
रुद्रम मिसाइल 1
RUDRAM MISSILE IN HINDI
मिसाइल्स के दुनिया में भारत ने एक बड़ी सफलता हासिल करी है DRDO ने पहली स्वदेशी एंटी रेडिएशन रुद्रम का सफलतापूर्वक परिक्षण किया।
यह परीक्षण ओडिसा के बालासोर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से सुबह किया गया जिसमे सुखोई 30 विमान का इस्तेमाल किया गया।
इसे DRDO ने विकसित किया है और सफलता पूर्वक लक्ष्य को नष्ट की है।
क्या है रुद्रम मिसाइल?
यह सुखोई या अन्य विमानों में लगायी जा सकती है इसमें अंतिम हमले के लिए IRNSS GPS लगा हुआ है इसमें पैसिव हेड भी मौजूद है। साथ में यह दुश्मन की रेडिएशन को पहचान कर उसे नष्ट करने में सक्षम होगी।
एंटी रेडिएशन मिसाइल क्या होती है ?
एआरएम इस तरह से डिज़ाइन होती होती है , कि यह दुश्मन के घर में मौजूद रेडियो एमीशन सोर्स को डिटेक्ट करती है और नष्ट करती है। मुख्यतया यह रेडियो सोर्स दुश्मन का राडार होता है। पर साथ में इसे सामान्य रेडियो को जैम करने में भी किया जा सकता है।
Rudram Anti Radiation Missile की रेंज क्या है ?
More than 100 km