Executive (कार्यपालिका)

Executive – कार्यपालिका


संसदीय सरकार की व्यवस्था

  • संसदीय व्यवस्था में कार्यपालिका, विधायिका के प्रति उत्तरदाई होती है।परंतु सरकार की राष्ट्रपति व्यवस्था में कार्यपालिका, विधायिका के प्रति उत्तरदाई नहीं होती तथा संवैधानिक रूप में अपने कार्यकाल के मामले में विधायिका से स्वतंत्र है।
  • भाग 5 (52-78) संघ की कार्यपालिका
  • भाग 6 (153-167) राज्य की कार्यपालिका

THE UNION EXECUTIVE

राष्ट्रपति

  • प्रथम नागरिक
  • संविधान में संघ की कार्यपालिका राष्ट्रपति ने है, परंतु वास्तविक शक्तियां पीएम को प्राप्त है।
  • Article 52- राष्ट्रपति के पद का प्रावधान है।*
  • Article53- राष्ट्रपति कार्यपालिका संबंधी शक्तियों का प्रयोग स्वयं या अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से करवाता है।**

निर्वाचन

  • Article 54- Election of President
  • एक निर्वाचक मंडल द्वारा राष्ट्रपति का निर्वाचन होगा।(अप्रत्यक्ष)
  • निर्वाचक मंडल

सदस्य

  1. दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
  2. राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य
  3. केंद्रशासित प्रदेश (दिल्ली और पुडुचेरी) के निर्वाचित सदस्य (70वा संशोधन)

ना शामिल होने वाले सदस्य

  1. केंद्र और राज्य सदनों में मनोनीत सदस्य
  2. अगर विधान परिषद है तो निर्वाचित और मनोनीत सदस्य
  3. दिल्ली और पुदुचेरी विधानसभा के मनोनीत सदस्य
  4. किसी सभा के विघटन की स्थिति में उस सभा के सदस्य

ARTICLE 55 : MANNER OF ELECTION OF PRESIDENT

(1) As far as practicable, there shall be uniformity in the scale of representation of the different States at the election of the President.

(2) For the purpose of securing such uniformity among the States inter se as well as parity between the States as a whole and the Union, the number of votes which each elected member of Parliament and of the legislative Assembly of each state is entitled to cast at such election shall be determined in the following manner; –

(a) every elected member of the Legislative Assembly of a State shall have as many votes as there are multiples of one thousand in the quotient obtained by dividing the population of the State by the total number of the elected members of the Assembly;

(b) if, after taking the said multiples of one thousand, the remainder is not less than five hundred, then the vote of each member referred to in sub-clause (a) shall be further increased by one;

(c) each elected member of either House of Parliament shall have such number of votes as may be obtained by dividing the total number of votes assigned to the members of the Legislative Assemblies of the States under sub-clauses (a) and (b) by the total number of the elected members of both Houses of Parliament, fractions exceeding one-half being counted as one and other fractions being disregarded.

(3) The election of the President shall be held in accordance with the system of proportional representation by means of the single transferable vote and the voting at such election shall be by secret ballot.

Explanation: In this article, the expression “population” means the population as ascertained at the last preceding census of which the relevant figures have been published:

Provided that the reference in this Explanation to the last preceding census of which the relevant figures have been published shall, until the relevant figures for the first census taken after the year 2000 have been published, be construed as a reference to the 1971 census.

NOTE- 1)एकल संक्रमणीय और गुप्त मतदान से*

2)निर्वाचन संबंधित जांच व फैसले सुप्रीम कोर्ट में होते हैं जो कि अंतिम होते हैं।*

Article 56 – राष्ट्रपति की पदा वधि

  • पांच वर्ष
  • त्यागपत्र कभी भी उपराष्ट्रपति को से सकता है।(संबोधित उपराष्ट्रपति को करेगा) (आर्टिकल 56 (1) क)**
  • पूर्व में  महाभियोग द्वारा हटाया जा सकता है।
  • परंतु वहां तब तक अपना उत्तरदायित्व निभाएगा जब तक नया उत्तराधिकारी पद धारण ना कर ले। (5 वर्ष के बाद भी)

ARTICLE 57 : ELIGIBILITY FOR RE-ELECTION

  • A person who holds, or who has held, office as President shall, subject to the other provisions of this Constitution be eligible for re-election to that office.
  • पुनः निर्वाचन के संबंध में उपबंध नहीं है।

Article 58 – (अर्हताएं)

QUALIFICATIONS FOR ELECTION AS PRESIDENT**

(1) No person shall be eligible for election as President unless he –

(a) भारत का नागरिक हो

(b) 35 वर्ष की उम्र पूरी कर चुका हो

(c) लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो

(2) लाभ के पद पर ना हो।(लाभ के पद पर क्या नहीं है-राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ,राज्यपाल ,संघ या राज्य का मंत्री

  • राष्ट्रपति के उम्मीदवारी के लिए कम से कम 50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक होने चाहिए वरना वह उम्मीदवारी खो देगा तथा जमानत राशि 15000 जमा करानी होगी।*
  • यह राशि आरबीआई के खजाने में चाहेगी तथा 1/ 6 मत ना मिलने पर जप्त हो जाएगी।

ARTICLE 59 : CONDITIONS OF PRESIDENT’S OFFICE (शर्तें)

  • आर्टिकल 59(1)-राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर यदि सदन का सदस्य है तो उसी दिन सदस्यता छोड़नी होगी।*
  • बिना किसी रेंट के आधिकारिक निवास प्राप्त होगा
  • भत्ते और उपलब्धियां कार्यकाल के दौरान कम नहीं होंगी

ARTICLE 60 -शपथ

1-सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस शपथ दिलाएगा।**

2-राष्ट्रपति पर महाभियोग (अर्ध न्यायिक प्रक्रिया है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *