The National Trust Act 1999 नेशनल ट्रस्ट जम्मू और कश्मीर में लागू होगा ?

Ministry of Social Justice & Empowerment  हाल में मीटिंग ऑर्गेनिसे की जिसमे जम्मू और लद्दाख के ऑफिशल्स और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे , इस मीटिंग का लक्ष्य  National Trust Act, 1999 को स्थापित करना है।  यह एक्ट आटिज्म, मस्तिष्क पक्षाघात (cerebral palsy) और अन्य दिमागी रोगों के सन्दर्म में है।

अलग अलग डिसेबिलिटी जो इस एक्ट के अंतर्गत आती है –

  •     Autism
  •     Cerebral Palsy
  •     Mental Retardation
  •     Multiple Disabilities

The National Trust Act 1999 क्या है ?

नेशनल ट्रस्ट एक  सांविधिक निकाय (statutory body) है।  जो  Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of इंडिया के अंतर्गत आती है। 

The National Trust Act 1999 नेशनल ट्रस्ट जम्मू और कश्मीर में लागू होगा ?
  • यह “National Trust for the Welfare of Persons with Autism, Cerebral Palsy, Mental Retardation and Multiple Disabilities” Act के अंतर्गत बनायीं गयी है।
  • राष्ट्रीय न्यास की स्थापना  का आधार दिव्यांगजनों  क्षमता विकास,  समान अवसर देना , उनको उनके अधिकारों की प्राप्ति करना, बेहतर माहौल देना  और  दिव्यांगजन एकरूपित  समाज का निर्माण था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *